मूर्तिया हत्याकांड अपडेट : अंतिम संस्कार के लिए सभी शवों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया गाँव
18 जुलाई 2019
अंशु खत्री/आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– पुलिस की मौजुदगी में परिजनों को सभी नौ शवों को सौंप भेजा गया गाँव
– पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से किया था इंकार
– प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद माने परिजन

– परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सुपुर्द किया गया
– डीएम-एसपी की निगरानी में शव को भेजा गया गाँव
– पुलिस फोर्स की सुरक्षा में घोरावल थाना क्षेत्र के उम्भा गाँव के लिए शव रवाना