मूर्तिया हत्याकांड अपडेट : सामुहिक नरसंहार के विरोध में विभिन्न दलों और संगठनों का विरोध प्रदर्शन शुरू
18 जुलाई 2019
अंशु खत्री/आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया में हुए सामुहिक नरसंहार को लेकर विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन
– प्रदर्शन में सपा व कांग्रेस पार्टी रही शामिल
– आईएफडब्लूजे के बैनर तले लोगों ने किया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, दोषियों पर जल्द कार्यवाही की माँग
– जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से वार्ता कर शवों का दाह संस्कार हेतु उन्हें मनाने का कर रही है प्रयास
– पीड़ित पक्ष के मृतकों के परिजन को 10 बीघा और घायलों के परिजन को 5 बीघा दी जाएगी जमीन
– मुख्यमंत्री की तरफ से 5 लाख और किसान दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
– पीड़ित पक्ष से वार्ता के दौरान सपा और कांग्रेस के नेताओं के साथ सत्ता पक्ष के विधायक और जिलाध्यक्ष भी रहे शामिल
– मंडलायुक्त और डीआईजी भी जनपद दौरे पर पहुँचे, जिला अस्पताल पहुँच घायलों का लिया हाल-चाल
– मंडलायुक्त और डीआईजी ने पीड़ित परिवारों को दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने का दिलाया भरोसा
– एसपी ने बताया कि घटना में चार लाइसेंसी असलहा का किया गया प्रयोग, घटना में प्रयुक्त दो असलहा बरामद