मुख्यमंत्री इस सामूहिक नरसंहार की जिम्मेदारी लेते हुए दें इस्तीफा : लल्लू
18 जुलाई 2019
अंशु खत्री/आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– कांग्रेस विधायक कुशीनगर अजय कुमार सिंह “लल्लू” पहुँचे जिला संयुक्त चिकित्सालय
– कांग्रेस विधायक कुशीनगर अजय कुमार सिंह “लल्लू” जिला अस्पताल में घायलों से मिल जाना उनका हाल-चाल
– कांग्रेस नेता अजय कुमार सिंह “लल्लू” ने मूर्तिया गाँव में हुए सामूहिक नरसंहार को लेकर जताया दुःख
– विधायक कुशीनगर ने सीएम से की इस सामूहिक नरसंहार की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की माँग
– विधायक ने मृतकों के परिजनों के लिए की 50-50लाख रुपये मुआवजे की माँग
– विधायक ने भाजपा सरकार को आड़े हाँथों लेते हुए कहा जब-जब बीजेपी की सरकार बनी है, अपराधियों के हौसले रहे हैं बुलंद