संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता आग में बुरी तरह झुलसी
17 जुलाई 2019
एस0 के0 (संवाददाता)
सागोबांध । बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध में सुषमा ओझा (25वर्ष) पत्नी संतोष ओझा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आज सुबह पांच बजे आग में बुरी तरह झुलस गई। परिजनों के अनुसार आज सुबह जब घर के सदस्य शौच इत्यादि के लिए बाहर गये थे तो मौका पाकर विवाहिता ने दरवाजा बंद कर आग लगा लिया। जब तक इसकी जानकारी घरवालों को मिलती और परिजन मौके पर पहुँच कर दरवाजा खोलते तब तक युवती आग से बूरी तरह झुलस चुकी थी। आनन-फानन में परिजनों उसे 108 नं0 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर ले गये। जहाँ डाक्टर ने बताया कि विवाहिता लगभग 80% जल चुकी है और स्थिति बहुत नाजुक और चिन्ताजनक है। विवाहिता की पांच वर्ष पहले शादी हुई थी ।अभी उसके कोई बच्चे नहीं है। विवाहिता किन परिस्थितियों में आग लगायी ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।