अपडेट : मुंबई में डोंगरी में 4 मंजिला इमारत गिरने से दो की मौत, रेस्क्यू जारी
16 जुलाई 2019
दक्षिणी मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में मंगलवार को चार मंजिल की एक इमारत ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग बचाए जा चुके हैं जबकि कई लोग अब भी फंसे हुए हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार डोंगरी में टंडेल मार्ग पर स्थित भूतल के अतिरिक्त चार मंजिल वाली यह’केशरबाई बिल्डिंग सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गिर गयी।
उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले करीब 40-50 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। दमकल विभाग, मुंबई पुलिस और निकाय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है।