मुंबई में डोंगरी में 4 मंजिला इमारत गिरने से 40 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
16 जुलाई 2019
मुंबई के डोंगरी इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक 4 मंजिला इमारत गिरने से मलबे में 40 लोगों के दबे होने की आशंका है। इस हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। यह दर्दनाक हादसा सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर हुआ। दमकलकर्मी के अलावा एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि अभी पुख्ता तौर पर मलबे में फंसे लोगों की संख्या के बारे में बता पाना मुश्किल है और बिल्डिंग किस वजह से गिरी है इसके बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।
जर्जर था इमारत का आधा हिस्सा
संकरी गली में बनी इस इमारत के नीचे दुकानें बनी थीं, जबकि इसकी ऊपरी मंजिलों पर परिवार रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग छह परिवार इस इमारत में रह रहे थे। इमारत का आधा हिस्सा जर्जर था, जिसके गिरने की आशंका पहले से ही थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आसपास के लोगों में गुस्सा भी है।