मारपीट के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
13 जुलाई 2019
प्रवीण पटेल (संवाददाता)
शक्तिनगर। बीते शुक्रवार की देर रात ढाबा के आसपास हुई मारपीट के बाद पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने किया धारा 111/19 मुकदमा 323/504/506 आईपीसी की धारा पंजीकृत कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है। बीते शुक्रवार की देर रात पीड़ित मुन्ना कुमार सिंह पुत्र रामनाथ सिंह निवासी बस स्टैंड हनुमान मंदिर शक्तिनगर द्वारा तहरीर देते हुए यह आरोप लगाया कि तोता, ददन व बुदुन द्वारा हमें बुरी तरह पीटा गया है जिससे मेरा सिर फट गया है और सिर पर 12 टांके लगे हैं । घायल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमर प्रकाश के कहने पर तीनों व्यक्तियों द्वारा उसे मारा-पीटा गया है ।