बीजेपी संगठन महासचिव रामलाल की जगह लेंगे वी सतीश
13 जुलाई 2019
भारतीय जनता पार्टी संगठन महासचिव रामलाल को आरएसएस का सह संपर्क प्रमुख बनाया गया है । वहीं, वी सतीश को रामलाल को भाजपा संगठन का महासचिव बनाया गया है। बता दें कि रामलाल जी पहले भी आरएसएस के प्रचारक रह चुके हैं।
बीजेपी केंद्र में संगठन महामंत्री और प्रदेश में संगठन मंत्री संघ से भेजे जाते हैं, जो पार्टी में संगठन, संघ और बीजेपी के बीच में समन्वय का काम देखते हैं। बीजेपी में पार्टी अध्यक्ष के बाद संगठन महासचिव का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है ।