बदमाशों ने तीन बाइकों में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
13 जुलाई 2019
जय प्रकाश पटेल (संवाददाता)
ग्राम पचखोरा निवासी संदीप कुमार ने थाने पर तहरीर देकर सनसनी मचा दी कि उसके घर के बाहर खड़ी 3 दो पहिया बाइक में अज्ञात बदमाशों ने आज आग लगाकर भाग गए । जिसमें उनकी सभी बाइक जलकर खाक हो गयी ।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रात वे अपनी बाइक बाहर खड़ा किया था । उड़के पास उनके मौसा की बाइक व स्कूटी थी । पीड़ित के मुताबिक दो अज्ञात बदमाश भोर लगभग 3 बजे बाहर खड़ी बाइकों में आग लगा दी । घटना की जानकारी उनको तेज धमाके से हुई । जब वे खिड़की से बाहर देखे तो एक बाइक पर दो लोग भागते दिखे, जिसकी पहचान नहीं हो सकी । बताया जा रहा हूं कि घर के बाहर लगे सीसी कैमेरा को लेकर पुलिस जांच में जांच में जुट गई है ।