अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ओबरा पी०जी कॉलेज इकाई के द्वारा May l help you कार्यक्रम का शुभारंभ
13 जुलाई 2019
कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)

ओबरा । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ओबरा पी०जी कॉलेज इकाई के द्वारा May l help you कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमे जनपद से दूर दूर से आए छात्र-छात्राओं को आसानी से प्रवेश प्रक्रिया के बारे में सुचारू रूप से जानकारी दी गई । जिससे की महाविद्यालय के नये प्रवेशार्थीयो को प्रवेश प्रक्रिया में काफी आसानी रही । इस मौके पर विद्यार्थी परिषद सोनभद्र संगठन मंत्री अवनीश राय मानस कॉलेज इकाई अध्यक्ष सूरज सिंह गोल्डन जिला संयोजक विपुल शुक्ला नगर मंत्री अभिषेक अग्रहरी छात्र संघ पुस्तकालय मंत्री दीपू शर्मा छात्र संघ उपाध्यक्ष परमिंदर यादव छात्र नेता राहुल दुबे शिवम सिन्हा अक्षय पांडे दानिश खान मिस्टर कुमार सौरभ सिंह जिला प्रमुख सुनील जायसवाल दिनेश पटेल आदि छात्र नेता मौजूद रहे ।