दुकान के गल्ले से एक लाख की नकदी पर उचक्कों ने किया हाँथ साफ
13 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– सीमेंट की दुकान के गल्ले से उचक्कों ने किया एक लाख से अधिक की नकदी पर हाँथ साफ
– शाहगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार की घटना
– स्थानीय थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुँच दुकानदार से ली घटना की जानकारी
– सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उचक्कों की तलाश में जुटी
– सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहे उचक्के
– बिना नंबर प्लेट की बाइक से दो की संख्या में आये थे उचक्के
– दुकानदार अनिल सिंह ने बताया सामान लेने के बहाने दुकान में आये थे उचक्के
– दुकानदार ने कहा पिता जी और माता जी के अतिरिक्त नहीं दुकान में कोई अन्य घर का सदस्य
– दुकानदार के पिता के लघु संका जाने के बाद उचक्कों ने दुकानदार की माँ से की पानी पिलाने का अनुरोध
– दुकानदार की माँ के अंदर जाते ही उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम
– घटना को अंजाम देने के बाद दोनों उचक्के फरार
– कुछ दिनों पूर्व रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में लुटेरों ने ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम दे मचा दिया था हड़कम्प
– इस घटना के बाद से क्षेत्र के दुकानदारों में भय का माहौल