ट्रैक्टर संचालकों ने फारेस्ट अधिकारियों से की हाथापाई, एक ट्रैक्टर सीज
11 जुलाई 2019आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)सोनभद्र । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के मनबढ़ ट्रैक्टर संचालकों द्वारा फारेस्ट के अधिकारियों से गुरुवार की रात्रि में हाथापाई सहित बदसलूकी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । बताया जाता हैं कि बुधवार रात्रि में किसी ने सूचना दी कि ट्रैक्टर से अवैध बालू परिवहन हो रहा है, सूचना पर सक्रिय हुए फारेस्ट के अधिकारी मौके से ट्रैक्टर को पकड़ लिए और उसे रेंज ऑफिस लाने लगे तब तक मनबढ़ ट्रैक्टर संचालकों ने रेंजर सहित वन रक्षकों से ट्रैक्टर छुड़ाने को लेकर बदसलूकी करने लगे बताया गया कि हाथापाई भी हुई। फारेस्ट के अधिकारियों ने मामले को बढ़ते देख डायल 100 एवं पुलिस की मदद मांगी और उधर बघाड़ू और विंढमगंज क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारी को तत्काल सहयोग करने की अपील की।सूचना मिलते ही विंढमगंज और बघाड़ू वन रेंज में अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय होकर मौके पर पहुँच गए। तब जाकर हौसला बुलन्द ट्रैक्टर संचालक मौके से भाग निकले जबकि वन विभाग की अधिकारियों ने ट्रैक्टर को वन रेंज दुद्धी में खड़ी कराते हुए कार्यवाही में जुटी हुई हैं। दुद्धी रेंजर आर0पी0 चौहान ने बताया कि कल रात्रि में एक ट्रैक्टर पकड़ कर वन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है और पूरी घटनक्रम की जानकारी डीएफओ को दे दी गई हैं जबकि बदसलूकी करने वाले ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए वन रक्षक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध खनन नही होने दी जायेगी।