डीएम ने की कक्षा 8 तक के स्कूलों की दो दिन की छुट्टी घोषित
11 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । विगत कई दिनों से जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों की दो दिन गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी घोषित की है। यह आदेश सभी सरकारी और गैरसरकारी और सभी बोर्डों के लिए प्रभावी होंगे। वहीं जुलाई माह के दृष्टिगत समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, व अनुदेशकों की उपस्थिति विद्यालयी कार्यों को संपादित करने हेतु अपने-अपने विद्यालय पर अनिवार्य रहेगी। उक्त जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ सिंह पटेल ने दी।