15 जुलाई को होगा विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन
10 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रषिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण करना। राजकीय एवं निजी आई0टी0आई0 के मेधावी प्रषिक्षार्थियों को सम्मानित करना। राजकीय एवं निजी आई0टी0आई0 के ऐसे उत्तीर्ण प्रषिक्षार्थियों को जिन्होंने अपने कैरियर में विशिष्ट उपलब्धियॉ हासिल किया हो, सवेतन रोजगार प्राप्त किया हो अथवा स्व-रोजगार प्राप्त किया हो, को ब्रांड अम्बैसडर के रूप में चयनित कर उन्हें सम्मानित किया जाना एवं उद्बोधन कराना। प्रशिक्षार्थियों के द्वारा विभिन्न व्यवसायों में तैयार किये गये जॉब्स/सामानों अथवा माडलों की प्रदर्शनी लगाया जाना तथा जनपद में सर्वाधिक प्रशिक्षुओं को नियोजित करने वाले औद्योगिक अधिष्ठानों के प्रतिनिधि को पुरस्कृत/सम्मानित करना आदि कार्य किये जायेंगें।