वर्षा जल का ज्यादा से ज्यादा करें संचयन : डीएम
10 जुलाई 2019आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)सोनभद्र । जल से ही जीवन है, म्योरपुर क्षेत्र के नागरिक जल शक्ति अभियान के तहत अपने क्षेत्रों में टांका/जल संचयन कूप का अधिकाधिक निर्माण कराकर वर्षा जल को ज्यादा से ज्यादा संरक्षित करें। टांका/जल संचयन कूप के अलावा पोखरा, तालाबों के निर्माण व गहरीकरण पर विशेष ध्यान दें। उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने म्योरपुर विकास खण्ड में आयोजित जल संचयन जागरूकता समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने जल संचयन पर प्रकाश डालते हुए अधिकाधिक जल संचयन की अपील करते हुए कहा कि वर्षा का पानी इकठ्ठा करके जल संचयन के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनें। जल संचयन जागरूकता समारोह को जिलाधिकारी के अलावा उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपा शंकर पाण्डेय, समाजसेवी संजय यादव सहित अन्य गणमान्य जनों ने सम्बोधित किया।