हाथीनाला के जंगल में नर कंकाल मिलने से हड़कम्प
09 जुलाई 2019
शशि चौबे/संजय केशरी (संवाददाता)
डाला ।
– हाथीनाला थाना क्षेत्र के कुशवहा के जंगल में मिला नर कंकाल
– हाथीनाला पुलिस नर कंकाल की तलाश में जुटी

– हत्या कर शव फेंकने की आशंका
– दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव का एक मजदूर मई महीनें में हुई थी गायब
– ओबरा सी ओ ने कहा कि नर कंकाल को जांच के लिए भेजा जा रहा है, जाँच की बाद ही स्थिति होगी साफ