ब्रेकिंग : कुएँ से निकली जहरीली गैस की चपेट में आये पिता-पुत्र, पुत्र की मौत, पिता रेफर
09 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– शाहगंज थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा
– कुएँ में मोनो ब्लॉक निकालने गया पिता, आया जहरीली गैस की चपेट में
– पिता को बचाने कुएँ में उतरा पुत्र भी आया जहरीली गैस की चपेट में

– घटना के बाद डॉयल 100 और 108 के कर्मचारियों ने पिता-पुत्र को कुएँ से निकालकर पहुँचाया जिला अस्पताल
– जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने पुत्र को किया मृत घोषित
– पिता की हालत गंभीर, जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर
– घटना के बाद परिजनों में कोहराम
– शाहगंज थाना क्षेत्र के चौखड़ा गाँव का मामला