ब्रेकिंग : 30 लाख की हिरोइन के साथ दो तश्कर गिरफ्तार
09 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– दो हीरोइन तश्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
– चोपन थाना क्षेत्र के टेलगुड़वा तिराहे का मामला
– दोनों तश्करों के पास से 300ग्राम हीरोइन के साथ तश्करी में प्रयुक्त कार भी बरामद
– दोनों तश्करों की पहचान दीपेंद्र सिंह उर्फ डब्बू पुत्र रामजी सिंह नि0 AE 39 ओबरा कालोनी व दिलशाद खान पुत्र सुहेल अहमद नि0 ओम चौराहा खैरटिया के रूप में हुई
– दोनों तश्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया