ब्रेकिंग : बिजली पोल से गिरकर युवक की मौत
08 जुलाई 2019
ख़्वाजा खान (संवाददाता)
बभनी ।
– स्थानीय थाना क्षेत्र के करकच्छी गांव में घटी घटना
– बिजली के पोल से गिरकर युवक की मौत
– युवक की पहचान सतीश पुत्र परमेश्वर कनौजिया नि0 नवाटोला (पोखरा) के रूप में हुई
– अवर अभियंता बिहारी लाल ने कहा युवक का बिजली विभाग से नहीं था कोई सम्बन्ध
– मृतक युवक क्यूँ और किस लिए पोल पर चढ़ा था मुझे नहीं है इसकी कोई जानकारी