एक पहल : फ्लाईओवर के नीचे होगा सुंदरीकरण, बसेंगी दुकानें
06 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जल्द ही रॉबर्ट्सगंज शहर से गुजरने वाले फ्लाईओवर के नीचे लगभग 400 दुकानों का निर्माण करके जहॉ रोजगार के लिए नागरिकों को आवंटित किया जायेगा, वहीं दूसरी ओर फ्लाईओवर के नीचे की खूबसूरती बढ़ेगी और फ्लाईओवर के नीचे का क्षेत्र भी अतिक्रमण मुक्त रहेगा। उक्त बातें विधायक ओबरा संजीय कुमार गौड़, विधायक छानबे राहुल कोल, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा, चेयरमैन बीरेन्द्र जायसवाल आदि ने कोतवाली में आयोजित फ्लाईओवर के नीचे बनाये जाने वाली दुकानें व अतिक्रमण मुक्त फ्लाईओवर के निमित्त बैठक में कहीं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिलाधिकारी की पहल पर जहॉ चार सौ दुकानें तैयार होंगी और न्यूनतम दर पर रोजगार के लिए स्थानीय नागरिकों को मिलेगी, वहीं फ्लाईओवर अतिक्रमण मुक्त भी रहेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि लगभग 400 दुकानें फ्लाईओवर के नीचे बनेगी और जगह-जगह पर मुहल्लों के निकास, चौराहों के निकास, वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही सुलभ शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था की जायेगी। मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाईओवर के नीचे डूडा विभाग के माध्यम से दुकानें तैयार की जायेगी और पटरियों को दुरस्थ कराने के साथ ही पटरियों के किनारे स्ट्रीट लाईेंटें भी लगायी जायेंगी। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। निर्माण के दौरान मानव संसाधन के आने-जाने का विशेष ध्यान दिया जायेगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौड़, विधायक छानबे राहुल कोल, चेयरमैन नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज बीरेन्द्र जायसवाल, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक कुमार सिंह, कुलदीप पटेल सहित अन्य सम्बन्धितों ने सार्थक विचार प्रस्तुत किये, जिसे अमल में लायी जाने का निर्णय लिया गया।