08 जुलाई को होगा वनाधिकार अधिनियम के तहत आवश्यक बैठक
05 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जन जाति और अन्य परम्परागत वन निवासी/वनाधिकारों की मान्यता- अधिनियम-2006, नियम 2008 संशोधन नियम-2012 के तहत जिला स्तर पर 140 दावे प्राप्त हुए। प्राप्त दावों पर जिला स्तर पर गठित जनपद स्तरीय समिति द्वारा निर्णय लिया जाना है, जिसके सम्बन्ध में जिलास्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी सदस्यों के साथ 08 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने दावा प्रस्तुत करने वाले आवदेकों से अनुरोध किया है कि वे अपने दावे के सम्बन्ध में बैठक में अपना पक्ष रख सकते है।