नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ
04 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज में आज शाम गाजे-बाजे के साथ बाबा जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली गई। गुरुद्वारा के समीप से रंगीला बाल कांवर संघ द्वारा मेन चौक, रामलीला मैदान, न्यू मार्केट, बढ़ौली चौक, सिविल लाइंस रोड होते हुए पुन: शोभायात्रा गुरुद्वारा पहुंची। देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मकान के छत से श्रद्धालु फूलों की वर्षा करते रहे। पूरे नगर में बाबा जगन्नाथ की जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया था। शोभायात्रा के दौरान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, संतोष सोनी, विनोद सोनी, श्याम उमर, अखिलेश कश्यप, राहुल शर्मा, सत्यम सोनी, श्याम बाबू, बबलू तिवारी, मिठाई लाल सोनी, प्रमोद गुप्ता, महेश्वरी सोनी, मनोज, बच्चा अग्रहरी, सुरेश, रवि केसरी, राहुल विश्वकर्मा, मनोज, सुरेश, मोहित समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।