संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
4 जुलाई 2019
उमेश कुमार शर्मा (ब्यूरो)
लखीमपुर खीरी । थाना धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कफारा निवासी शरीफ पुत्र शब्बीर शव संदिग्ध परिस्थितियों में अपने खेत पर बंगला बना कर खेत की रखवाली करता था जहाँ वह सब्जी की खेती करता था। आज सुबह मृतक का पुत्र राजू जब खेत पर गया तो बंगले के बाहर पिता की लाश देखकर दंग रह गया। उसने मौके से ही अपने परिजनों को सूचना दी एवं पुलिस को सूचित किया, सूचना पाकर तत्काल प्रभारी निरीक्षक धौरहरा सुनील कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज कफारा लाल बहादुर मिश्रा तथा सब इंस्पेक्टर शंखधर भट्ट सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक के पुत्र राजू ने तीन लोगों को किया नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।