चर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर भेजा जेल
03 जुलाई 2019
उमेश कुमार शर्मा(ब्यूरो)
लखीमपुर खीरी । मंगलवार को नंदकिशोर (28 वर्ष) व अरविन्द(45 वर्ष) पुत्रगण रामचंद्र नि० ग्राम परसेडिया थाना हैदराबाद की जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी के दौरान रामजीत, राजेश कुमार व सुभाष चंद्र पुत्रगण रामचंद्र द्वारा मिलकर हसिया से मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके संबंध में थाना हैदराबाद पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु०अ०सं० 243/19 धारा 302 भादवि० पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्याकांड के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत कर पतारसी-सुरागरसी करते हुए मंगलवार को ही घटना के मुख्य अभियुक्त रामजीत को परसडिया तिराहे तथा आज दो अन्य अभियुक्तों राजेश कुमार व सुभाषचन्द्र को आजान बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल 3 अदद हसिया भी बरामद किया गया।