आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से फरार नर्तकी ने लगाया पुलिस से सुरक्षा की गुहार
03 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । एक युवती ने आरकेस्ट्र संचालक पर करीब एक साल से बंधक बना कर रखने का आरोप लगाया है। युवती एक नर्तकी है और आज सुबह किसी तरह आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से फरार होकर कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पहुँच सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती के अनुसार वह पेशे से एक नर्तकी है और एक व्यक्ति के आर्केस्ट्रा में काम करती है और उस आर्केस्ट्रा संचालक ने पिछले एक वर्ष से उसे बंधक बनाया हुआ था लेकिन आज सुबह किसी तरह से आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से फरार होकर और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुँच पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती पर दबाव बनाकर कुछ अनैतिक कार्य भी कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।