एसपी ने हेल्पलाइन नंबर डायल 100/101/1090 के बारे में छात्राओं को कराया अवगत
02 जुलाई 2019
उमेश कुमार शर्मा (ब्यूरो)
लखीमपुर खीरी । 01 जुलाई से प्रारंभ होने वाले एक माह के “बालिका सुरक्षा जागरूकता” माह-जुलाई अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा आजमानी पब्लिक स्कूल, लखीमपुर की छात्राओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए एवं इनका पालन करते हुए सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही पुलिस सहायता हेतु जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर डायल 100/101/1090 आदि एवं प्रशासन व चिकित्सा की आपात सेवाओं से संबंधित पम्पलेट का वितरण भी कराया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक द्वारा भी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में गोष्ठी आयोजित कर इस संबंध में बालिकाओं को जागरूक किया गया तथा जागरूकता रैली भी निकाली गई।