पौध रोपण कर मनाया गया वन महोत्सव
02 जुलाई 2019
उमेश कुमार शर्मा (ब्यूरो)
लखीमपुर खीरी । मैगलगंज रेंज के अंतर्गत मितौली तहसील के आवासीय परिसर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने मौलश्री का पौधा रोपण किया तथा पुलिस अधीक्षक ने कदम का पौधा रोपित किया और मुख्य विकास अधिकारी ने आम का वृक्ष रोपित किया तथा डीसी मनरेगा द्वारा कनक चंपा का पौधा रोपण किया गया। एसडीएम मितौली द्वारा नीम का वृक्ष रोपण किया गया। तहसीलदार मितौली द्वारा आंवले का वृक्ष रोपण किया गया आवासीय परिसर में कुल 25 पेड़ विभिन्न प्रजाति के लगाए गए। कार्यक्रम में उक्त अधिकारियों के अलावा वन विभाग से उप प्रभागीय वन अधिकारी रविशंकर शंकर शुक्ला, क्षेत्रीय वन अधिकारी मैगलगंज राजीव कुमार गुप्ता, मैगलगंज वन दरोगा रविकांत वर्मा, रामनरेश आरपी गौतम, वनरक्षक उमेश वर्मा, अभिषेक कुमार, नरेश कुमार एवं राजस्व विभाग से कानूनगो एवं लेखपाल आदि उपस्थित रहे।