एसपी ने पैरोकारों व हेड मुहर्रिर के साथ की बैठक
1 जुलाई 2019
अंशु खत्री/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)

चुर्क । पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटील ने चुर्क पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त पैरोकारों व हेड मुहर्रिर के साथ मीटिंग आयोजित कर पैरोकारों के द्वारा की जा रही मुकदमों के पैरवी तथा हेड मुहर्रिर से थाना पर रखे गये मुकदमाती मालों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुये उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन/मुख्यालय एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।