नगर में अतिक्रमणकारी हुए चिन्हित, जल्द चलेगा प्रशासनिक डंडा
01 जुलाई 2019
विनीत शर्मा/घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
चोपन । प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह को नगर पंचायत क्षेत्र के सभी अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के आदेश के क्रम में जुलाई महीने की शुरुआत से ही आदर्श नगर पंचायत चोपन क्षेत्र की अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सक्रिय हो गया। आज अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर में अतिक्रमणमारियों के अवैध दुकानों व कुछ घरों के बाहर की जगह को पेंट लगाकर चिन्हित किया गया और जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने को कहा गया। बीते दिनों जिलाधिकारी सभागार में हुये मीटिंग में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहर के जो लोग सड़कों को अतिक्रमण कर विभिन्न प्रकार के दुकान लगाये हुए वे शीघ्र अतिक्रमण हटा ले, नहीं तो प्रशासनिक डंडा भी चलाया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने यह कदम आय दिन हो रही दुर्घटनाओं व शहर में लगने वाले जाम से आम लोगों की परेशानी को देखते हुए उठाया है। इस बार जिला प्रशासन ने नगर की मुख्य सड़क को क्लीन करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर व उनकी निगरानी में यह अतिक्रमण हटाया जाएगा।आज नगर पंचायत द्वारा चिन्हित करने के लिये नगर पंचायत की सभी टीम लगी रही।