महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
01 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज एंटी रोमियो टीम ने महिला एसआई शिवानी मिश्रा के नेतृत्व में नगर के राजकिय बालिका इंटर कॉलेज में पुलिस ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा करने के लिए जागरूक किया। छात्राओं को टोल फ्री नंबरों पर कॉल करने के बारे में जानकारी दी गई। महिला एसआई शिवानी मिश्रा ने छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि शोहदों और मनचलों पर पैनी नजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए सरकार ने एंटी रोमियो हेल्पलाइन 181, महिला पावर लाइन 1090 को क्रियाशील रखा है।
किसी के द्वारा छेड़छाड़, अश्लील हरकत, आपत्तिजनक टिप्पणी, फोन पर जबरदस्ती कॉल करने, अश्लील या अनावश्यक सन्देश भेजने पर महिलाएं या छात्राएं किसी भी समय उक्त नम्बरों पर फोन कर समस्या के संबंध में बेझिझक बता सकती हैं। उक्त नंबरों पर कॉल करने के बाद महिला अधिकारी ही बात करेंगी, जिनसे आप किसी भी तरह की समस्या को बेझिझक बता सकती हैं। सूचना देने वाली पीड़िता चाहती है कि उसका नाम सार्वजनिक न हो तो उसका नाम गोपनीय ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबरों पर कॉल करना पूर्णत: नि:शुल्क है। पुलिस महिलाओं, बालिकाओं के मान सम्मान कीे रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस दौरान काo गीता देवी, काo सुनैना, काo पूजा तथा हेड काo रविन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।